Morbi Bridge: सेल्फी लेने की होड़ में टूटा झूलते हुआ पुल, 132 लोगों की मौत
Morbi Bridge: सेल्फी लेने की होड़ में टूटा झूलते हुआ पुल, 132 लोगों की मौत
प्रदेश सरकार ने हादसे की जांच के लिए पांच सदस्यीय विशेष जांच दल का गठन किया है। अधिकारियों ने बताया, पानी के अंदर कीचड़ में धंसे शवों को निकालने के लिए पम्पाें से पानी हटाया जा रहा है।

गुजरात के मोरबी में क्षमता से पांच गुना अधिक लोगों के चढ़ने और सेल्फी लेने की होड़ में मच्छु नदी पर बना ऐतिहासिक झूलता पुल (केबल पुल) टूट गया और 132 लोगों की मौत हो गई। पुल की क्षमता 100 लोगों की थी, मगर प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना के वक्त करीब 500 लोग थे। मृतकों में 50 महिलाएं व बच्चे हैं।

 

एनडीआरएफ की तीन टीमें व सेना के तीनों अंग बचाव में जुटे 

पुलिस महानिदेशक आशीष भाटिया के अनुसार 60 के करीब लापता और 30 घायल हैं। 17 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक संख्या बढ़ भी सकती है। एनडीआरएफ की तीन टीमें व सेना के तीनों अंग बचाव में जुटे हैं। वायु सेना का विमान गरुड़ मदद के लिए पहुंच गया। प्रदेश सरकार ने हादसे की जांच के लिए पांच सदस्यीय विशेष जांच दल का गठन किया है। पानी के अंदर कीचड़ में धंसे शवों को निकालने के लिए पम्पाें से पानी हटाया जा रहा है। प्रदेश के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने बताया कि पुल 6 महीने से बंद था। मरम्मत होने के बाद इसे 26 अक्तूबर को फिर से खोला गया था। 

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!