
views
केआरके को मुंबई की वर्सोवा पुलिस (Versova Police) ने छेड़खानी के मामले में गिरफ्तार किया है. रविवार 4 सितंबर को एक पुराने छेड़खानी के मामले में कमाल खान को गिरफ्तार किया गया। कमाल पर एक माडल एवं अभिनेत्री को फिल्म में भूमिका दिलाने के नाम पर उसके साथ छेड़खानी करने का आरोप है। गिरफ्तारी के बाद रविवार को कमाल मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किए गए जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। अब बांद्रा पुलिस कतार में है।कमाल ने मुलाकात के दौरान खुद को फिल्म प्रोड्यूसर बताया था। उसके बाद वह कमाल के संपर्क में रही। कमाल ने उससे कहा था कि वह एक फिल्म बना रहा है जिसमें इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में होंगे। कमाल ने उसे भूमिका का लालच देकर पार्टी के लिए आमंत्रित किया। कमाल उसे एक कमरे में ले गया और यौन दुर्व्यवहार किया शिकायतकर्ता ने कहा कि केआरके (KRK) ने दिवंगत अभिनेताओं, इरफान खान और ऋषि कपूर के खिलाफ घृणित टिप्पणी की थी। उसने अपने मित्र को बताया और उसके बाद वह वरसोवा थाना पहुंची और अपनी शिकायत दर्ज कराई।
Comments
0 comment