Aryan Khan Case: व्हाट्सएप चैट आई सामने, बढ़ सकती हैं वाराणसी के कमिश्नर की मुश्किलें
Aryan Khan Case: व्हाट्सएप चैट आई सामने, बढ़ सकती हैं वाराणसी के कमिश्नर की मुश्किलें
इस मामले में शाहरुख खान से 25 करोड़ रुपये मांगने के आरोपी एनसीबी के तत्कालीन जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के खिलाफ सीबीआई ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मुंबई में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के छापे में गिरफ्तार मशहूर फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में शाहरुख खान से 25 करोड़ रुपये मांगने के आरोपी एनसीबी के तत्कालीन जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के खिलाफ सीबीआई ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच की जद में वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन भी आ रहे हैं, जो उस दौरान एनसीबी में उप महानिदेशक के पद पर तैनात थे।

 

दरअसल, इस प्रकरण को लेकर अदालत में दाखिल एक याचिका में समीर वानखेड़े और मुथा अशोक जैन के बीच हुई व्हाट्सएप पर बातचीत का ब्योरा भी दिया गया है। इसमें दावा किया गया है कि मुथा अशोक जैन आरोपी आर्यन खान को रिमांड पर लेने के लिए समीर वानखेड़े पर दबाव बना रहे थे।महाराष्ट्र के तत्कालीन मंत्री नवाब मलिक ने उस दौरान समीर वानखेड़े पर तमाम आरोप भी लगाए थे, जिसके बाद मुथा अशोक जैन ने उनको आवश्यक कार्यवाही करने का भरोसा दिया था। सीबीआई की एफआईआर के बाद अब मुथा अशोक जैन से भी इस प्रकरण को लेकर पूछताछ की जा सकती है।

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!