Delhi AQI: इस साल जनवरी-अप्रैल के बीच साफ हवा के दिनों में बढ़ोतरी
Delhi AQI: इस साल जनवरी-अप्रैल के बीच साफ हवा के दिनों में बढ़ोतरी
2016 में खराब से गंभीर श्रेणी के 103 दिन थे, इस साल में इन दिनों की संख्या घटकर केवल 68 हो गई।

राजधानी दिल्ली में इस साल जनवरी से अप्रैल के पहले चार महीनों के दौरान पिछले सात साल के मुकाबले सबसे बेहतर दर्ज की गई। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने रविवार को यह जानकारी दी। आयोग की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 2023 में अच्छे व सामान्य दिनों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। 2016 में खराब से गंभीर श्रेणी के 103 दिन थे, इस साल में इन दिनों की संख्या घटकर केवल 68 हो गई। हालांकि, इसमें वर्ष 2020 का आंकड़ा शामिल नहीं है क्योंकि उस साल कोविड-19 महामारी की वजह से लॉकडाउन लगाया गया था।

 

राजधानी में जनवरी-अप्रैल के बीच पीएम 2.5 का औसत स्तर 109 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया। जबकि पीएम10 का औसत घनत्व 221 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया। यह स्तर वर्ष 2016 से अबतक समान अवधि में सबसे कम है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, जनवरी से अप्रैल के बीच 52 दिन ऐसे रहे जब वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 से नीचे दर्ज किया गया।

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!