Delhi Pollution: गोपाल राय का एलान- दिल्ली के 50 फीसदी सरकारी कर्मचारी घर से करें काम, निजी दफ्तरों को भी सलाह
Delhi Pollution: गोपाल राय का एलान- दिल्ली के 50 फीसदी सरकारी कर्मचारी घर से करें काम, निजी दफ्तरों को भी सलाह
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि दिल्ली सरकार के आधे कर्मचारी घर से काम करेंगे।

दिल्ली में सरकारी दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम के आदेश जारी कर दिए गए हैं। 50 फीसदी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे। निजी दफ्तरों में भी 50 प्रतिशत घर से काम किया जाएगा। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी।प्रदूषण को लेकर बुलाई हाई लेवल मीटिंग के बाद पर्यावरण मंत्री ने कहा कि दिल्ली में ट्रकों की एंट्री पर रोक लगाई है। सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों को ही दिल्ली की सीमा में प्रवेश मिलेगा। इसके अलावा इलेक्ट्रिक ट्रकों को भी अनुमति मिलेगी। 

राय ने कहा कि फिलहाल डीजल वाहनों पर भी रोक लगाई गई है। दिल्ली में 500 प्राइवेट पर्यावरण बसें चलेंगी। बीएस-6 गाड़ियों को ही दिल्ली में प्रवेश मिलेगा। वायु प्रदूषण को लेकर छह सदस्यीय निगरानी कमेटी का गठन किया गया है। इसके अलावा मार्केट खुलने के समय पर भी विचार किया जा रहा है। 

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!