
views
बॉलीवुड अदाकारा जान्हवी कपूर की फिल्म गुड लक जेरी रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म सिनेमाघरों की बजाय डायरेक्ट ओटीटी पर आई है। जेरी को अचानक पता चलता है की उसकी माँ को कैंसर है। मां के ऑपरेशन के लिए बड़ी रकम का इंतजाम करना अब यदि की जिम्मेदारी बन जाती है। वह गलती से एक ऐसी स्थिति में पड़ जाती है, जहां उसे ड्रग्स सप्लाई करने का काम करने पर मजबूर होना पड़ता है मगर बाद में चलकर उसके और उसके परिवार को मुसीबत का सामना करना होता है। फिल्म गुड लक जेरी एक लड़की, जेरी के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे वह संघर्षो के साथ चलकर अपने जीवन में आगे बढ़ती है और अपनी मां को बीमारी से बचाने के लिए जी जान लगा देती है। ये फिल्म 2018 में रिलीज हुई तमिल फिल्म कोलमावु कोकिला का रीमेक है। जान्हवी कपूर का बिहारी अंदाज काफी चालाकी, मासूमियत और हिम्मत से भरा है।
Comments
0 comment