नड्डा का हमला विपक्ष पर: भ्रष्टाचार की तीन दुकान- उद्धव, कांग्रेस और एनसीपी...
नड्डा का हमला विपक्ष पर: भ्रष्टाचार की तीन दुकान- उद्धव, कांग्रेस और एनसीपी...
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र में अपनी नींव पक्का करना चाहते हैं। इसके लिए भाजपा ने 18 मुश्किल निर्वाचन क्षेत्रों की पहचान की है।

महाराष्ट्र में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने महाविकास अघाड़ी गठबंधन पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा, एमवीए ने भष्ट्राचार की तीन दुकानें खोली हैं- उद्धव, कांग्रेस और एनसीपी। हमारे लिए JAM का अर्थ का मतलब, जन धन के लिए 'J', आधार के लिए 'A' और मोबाइल के लिए 'M' है। वहीं MVA सरकार के लिए JAM का अर्थ Jointly Acquiring Money (संयुक्त रूप से धन संग्रह) है। नड्डा ने इस दौरान पालघर में साधुओं पर हुए हमले का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा, आपने देखा कि पालघर में साधुओं के साथ कैसा व्यवहार किया गया और हिंदू हृदय सम्राट बाला साहेब के बेटे ने एनसीपी और कांग्रेस के दबाव के कारण मामले की जांच सीबीआई को जांच नहीं सौंपी। नड्डा ने कहा, सीएम शिंदे और उपमुख्यमंत्री फडणवीस राज्य को विकास के पथ पर ले जा रहे हैं। 

बता दें, 2019 के लोकसभा चुनावों में, भाजपा और शिवसेना ने एक साथ मिलकर 48 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें भाजपा ने 23 सीटों पर कब्जा किया था तो वहीं शिवसेना ने 18 सीटों पर जीत कायम की थी। भाजपा की लोकसभा बैठकों के समन्वयक संजय उर्फ बाला भेगड़े ने कहा कि नड्डा सोमवार को चंद्रपुर और मराठवाड़ा क्षेत्र के संभाजी नगर (पूर्व में औरंगाबाद) में रैली को संबोधित करेंगे। 

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!