
403
views
views
67वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स समारोह में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड 'शेरशाह' को मिला,तो वहीं कृति सेनन बनीं बेस्ट एक्ट्रेस
30 अगस्त को मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में 67वें फिल्मफेयर अवार्ड्स का आयोजन किया था। अवार्ड नाईट में कई बॉलीवुड सेलेब्स स्टाइलिश अंदाज में दिखाई दिए थे। इसके साथ ही हर साल की तरह इस साल भी अलग-अलग कैटेगिर में पुरस्कार बाटेंगे। फिल्म फेयर (FilmFare Award Winners) बेस्ट एक्टर का टाइटल रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने अपने नाम किया , तो वहीं बेस्ट एक्ट्रेस का टाइटल कृति सेनन (Kriti Sanon) को मिला है। इस साल फिल्म फेयर बेस्ट फिल्म का अवार्ड सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म शेरशाह को मिला है. अवॉर्ड फंक्शन के दौरान करण जौहर की फिल्म शेरशाह और सूजिक सरकार का सररदार उधम सिंह ऩॉमिनेशन में छाई रही है।
Comments
0 comment