
views
गणपति पर भी छाया Pushpa का स्वैग, अल्लू अर्जुन के हिट स्टाइल में सामने आई तस्वीर अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' ने लोगों पर ऐसा असर किया है कि लोग पुष्पराज के स्वैग से बाहर ही नहीं निकल पा रहे. महाराष्ट्र में धूमधाम से मनाए जा रहे गणेश उत्सव में अल्लु अर्जुन के आइकॉनिक स्टाइल को कॉपी करते हुए बप्पा की मूर्ति बनाई गई है। बुधवार को गणेश चतुर्थी है और बप्पा के लिए जनता दिल खोलकर भक्तिभाव जताती नजर आएगी. गणपति के साथ सबसे बड़ी खासियत ये है कि लोग उनसे अपने दोस्त-भाई की प्यार जताते नजर आते हैं. ऐसे में कुछ मूर्तिकारों ने गणपति को भी 'पुष्पा' स्वैग में शामिल कर लिया है. अब जब गणपति फेस्टिवल बेहद करीब है, तो कई जगह बप्पकी मूर्तियां अल्लू अर्जुन की तरह ठुड्डी पर हाथ फिराती नजर आ रही है.इस मौके पर सिनेमा और एंटरटेनमेंट में योगदान के लिए न्यू यॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने अल्लू को सम्मानित भी किया. उन्होंने भी अल्लू के साथ 'पुष्पा' स्टाइ.में टशन मारते हुए फोटो क्लिक करवाई थी.|फिल्म के सीक्वल 'पुष्पा: द रूल' का शूट शुरू हो चुका है. कुछ दिन पहले एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने शूट से पहले हुई पूजा की तस्वीर शेयर की थी. जल्द ही अल्लू अर्जुन भी शूट का हिस्सा बनते नजर आएंगे.
Comments
0 comment