
395
views
views
फाइनल में जगह बनाने के लिए साल 2018 में इन दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हुई थी जिसमें बांग्लादेश की टीम ने जीत के बाद नागिन डांस किया था| अब 4 वर्ष बाद एशिया कप 2022 में श्रीलंका ने भी क्या खूब बदला लिया। जब बांग्लादेश को नॉकआउट किया तो उसने बांग्ला शेरों को उन्हीं का कड़वा जहर पिला दिया।
श्रीलंका ने बांग्लादेश को एक रोमांचक मुकाबले में हरा दिया, इस हार के बाद श्रीलंका के खिलाड़ियों ने भी नागिन डांस किया तो सोशल मीडिया पर ऐसा कहा जा रहा है कि लंका ने चार साल पहले खेले गए निदहास ट्रॉफी के फाइनल में अपनी हार का बदला ले लिया है|श्रीलंकाई टीम जैसे ही जीती खिलाड़ी डगआउट में ही नागिन डांस करने लगे। इस मोमेंट का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इसे ही तो कहते हैं चुन-चुनकर बदला लेना। एशिया कप के करो या मरो के एक बेहद ही रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश को दो विकेट से हराकर सुपर-4 में अपनी जगह पक्की की।
Comments
0 comment