लुफ्तहांसा एयरलाइंस के सिस्टम में तकनीकी खराबी, विमानों को उड़ान भरने से रोका गया
लुफ्तहांसा एयरलाइंस के सिस्टम में तकनीकी खराबी, विमानों को उड़ान भरने से रोका गया
लुफ्तहांसा के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह आईटी सिस्टम फेल होने की वजह से हुआ है। इसके चलते एयरलाइन कंपनी के कई विमानों को उड़ान भरने से रोक दिया गया।

जर्मन एयरलाइन लुफ्तहांसा के सिस्टम में तकनीकी खराबी के चलते कंपनी की कई फ्लाइट्स की उड़ानों को रोका गया है। बताया गया है कि लुफ्तहांसा की सेवाओं पर पूरी दुनिया में असर पड़ा है। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि लुफ्तहंसा के सर्वर्स में यह परेशानी क्यों आई है। इस बीच फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट ने भी सभी विमानों की लैंडिंग रोक दी है। 

 

लुफ्तहंसा के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह आईटी सिस्टम फेल होने की वजह से हुआ है। इसके चलते एयरलाइन कंपनी के कई विमानों को उड़ान भरने से रोक दिया गया। कई फ्लाइट्स को रद्द भी किया गया है। आलम यह है कि जर्मनी के एयरपोर्ट्स पर इस परेशानी के चलते भारी भीड़ जुट गई है। हजारों की संख्या में यात्री जहां-तहां फंस गए हैं। इस खबर के बाद लुफ्तहांसा के शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गई है।

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!