
325
views
views
अतीक अहमद के भाई अशरफ को बरेली जेल से प्रयागराज ले जाया जा रहा है। उसे राजूपाल हत्याकांड मामले में गवाह का अपहरण कर धमकाने के मामले में सजा सुनाई जाएगी।
राजूपाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल का अपहरण कर उसे धमकाने के मामले में सजा सुनाने के लिए माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को पुलिस प्रयागराज ले जा रही है। अतीक को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है। अशरफ को बरेली से लेकर प्रयागराज लाया जा रहा है। सोमवार दोपहर करीब दो बजे अशरफ को लेकर पुलिस वाहनों ने लखनऊ में प्रवेश किया।
दोनों को मंगलवार को प्रयागराज की एमपीएमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा। जहां दोनों को सजा सुनाई जाएगी। यह पहली बार होगा जब अतीक को किसी मामले में सजा सुनाई जाएगी। उसके ऊपर 100 मुकदमे दर्ज हुए लेकिन हर बार कानूनी दांव-पेंच अपनाकर वह बच जाता था। गत 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या के बाद अतीक और उसके कुनबे पर कानून का शिकंजा कसना शुरू हो गया था।
Comments
0 comment