
views
भारतीय पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) विश्व कुश्ती चैंपियनशिप (World Wrestling Championships) में 53 किग्रा के कांस्य पदक मुकाबले में स्वीडन की एम्मा जोना मालमग्रेन को हराकर इस स्पर्धा में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गईं।उन्होंने 53 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा में स्वीडन की जोना मालमग्रेन को 8-0 से हराकर कांस्य पदक जीता। इसके बाद अगले मुकाबले में उनकी प्रतिद्वंद्वी अजरबैजान की लेयला गुरबानोवा चोट की वजह खेलने नहीं आईं। ऐसे में विनेश कांस्य पदक के मुकाबले में पहुंच गईं। कांस्य पदक के मुकाबले में उन्होंने स्वीडन की पहलवान को कोई मौका नहीं दिया और जीत हासिल की।विनेश के अलावा भारत को वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में कुछ खास परिणाम नहीं मिला है। 50 किलोग्राम भारवर्ग में नीलम सिरोही को दो बार की वर्ल्ड सिल्वर मेडलिस्ट रोमानिया की एमिलिया एलीना ने 10-0 से तकनीकी दक्षता के आधार पर हराया
Comments
0 comment