
629
views
views
विवेक अग्निहोत्री ने बॉलीवुड की 'इनसाइड स्टोरी' सुनाई है। विवेक ने एक लंबा सा नोट लिखा है, जिसे उन्होंने 'बॉलीवुड एन इनसाइड स्टोरी' टाइटल दिया है। जिसमें उन्होंने बॉलीवुड के काले चेहरे से पर्दा उठाया है।
डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री अपने खुले विचारों के लिए जाने जाते है। इस साल 'द कश्मीर फाइल्स' जैसी सुपरहिट फिल्म बनाकर उन्होंने न जाने कितनों लोगों का दर्द दुनिया के सामने रखा। उनके दर्द को तमाम लोगों के दिलों तक पहुंचाया है।उनका एक ट्वीट आग की तरह सोशल मीडिया पर छाया है जो बॉलीवुड का काला सच सबके सामने ला रहा है। विवेक अग्निहोत्री ने एक लंबा नोट शेयर किया है। जिसमे उन्होंने 'बॉलीवुड एन इनसाइड स्टोरी' टाइटल दिया है। और , कई ऐसी बातों का ज़िक्र किया है जो हमेशा से गुमनाम थे। उन्होंने नोट में लिखा है की, "बॉलीवुड कैसे काम करता है, यह समझने में मैंने साल लगा दिए। जो आप देखते हैं, वह बॉलीवुड नहीं है। , दबे हुए सपने पा सकते हैं।
Comments
0 comment