फिलिप्स में फिर 6000 लोगों की छंटनी, अक्तूबर में भी 4000 कर्मियों को नौकरी से निकाला
फिलिप्स में फिर 6000 लोगों की छंटनी, अक्तूबर में भी 4000 कर्मियों को नौकरी से निकाला
कंपनी यह फैसला अपना मुनाफा फिर से बहाल करने के मकसद से ले रही है, जिसमें रेस्पेरेटरी डिवाइसेज को रिकॉल करने के बाद गिरावट दर्ज की गई थी।

डच हेल्थ टेकनोलॉजी फर्म फिलिप्स ने भी सोमवार को छंटनी की घोषणा की है। कंपनी के अनुसार वह अपने ग्लोबल मैनपावर में से 6000 लोगों की छंटनी करेगी। कंपनी यह फैसला अपना मुनाफा फिर से बहाल करने के मकसद से ले रही है, जिसमें रेस्पेरेटरी डिवाइसेज को रिकॉल करने के बाद गिरावट दर्ज की गई थी।

कंपनी के अनुसार हालांकि रिकॉल का फैसला पिछले वर्ष लिया गया पर अब तक कंपनी काे इसके नकारात्मक प्रभाव अब भी झेलने पड़ रहे हैं। बता दें कि टेक कंपनी फिलिप्स में यह छंटनी का दूसरा दौर है। इससे पहले कंपनी ने पिछले वर्ष अक्तूबर में 4,000 लोगों को नौकरी से निकाला था।

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!