Adani Group: राजस्थान में 40 हजार लोगों को राेजगार देगा अदाणी समूह
Adani Group: राजस्थान में 40 हजार लोगों को राेजगार देगा अदाणी समूह
Adani Group: गौतम अदाणी ने कहा है कि समूह राजस्थान में अगले पांच से सात साल में विभिन्न क्षेत्रों में 65,000 करोड़ रुपये निवेश करेगा। इससे प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से रोजगार के 40,000 मौके तैयार होंगे।

अदाणी समूह ने राजस्थान में कई औद्योगिक क्षेत्रों में 35,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है। अक्षय ऊर्जा क्षेत्र के व्यापार में अपने निवेश को जारी रखते हुए 50,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ एक कंपनी का एक 10,000 मेगावाट प्रोजेक्ट का कार्यान्वयन भी हो रहा है। ये बातें अदाणी समूह के मुखिया गौतम अदाणी ने इन्वेस्ट राजस्थान समिट 2022 के दौरान कही है।

 

राजस्थान में कपंनी के प्रोजेक्ट अगले पांच वर्षों के लिए उत्तरोत्तर चालू किए जाएंगे। इस संदर्भ में अभी एक हफ्ते पहले हमने दुनिया के सबसे बड़े पवन-सौर हाइब्रिड पावर प्लांट के वाणिज्यिक संचालन को भी हासिल किया है। गौतम अदाणी ने कहा है कि समूह राजस्थान में अगले पांच से सात साल में विभिन्न क्षेत्रों में 65,000 करोड़ रुपये निवेश करेगा। इससे प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से रोजगार के 40,000 मौके तैयार होंगे।

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!