
views
शादी के 12 साल बाद अपने घर में पहले बच्चे का स्वागत करने के बाद अब देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी दूसरी बार माता-पिता बनने जा रहे हैं। खास बात यह है कि बेटी लियाना के जन्म के केवल चार महीने बाद ही देबिना ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट कर दी है, जिसे सुन सभी काफी हैरान थे। दोबारा मां बनने के एलान के बाद से लोग देबिना को सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल कर रहे हैं। बीते दिन देबिना ने सभी ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया था, जिसके बाद आज उनके पति और अभिनेता गुरमीत चौधरी ने भी लोगों के इस तरह के व्यवहार पर अपना रिएक्शन साझा किया है।
लियाना के जन्म के चार महीने बाद कुछ ही दिन पहले अभिनेत्री देबिना बनर्जी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट साझा कर फैंस को ये खुशखबरी दी थी। जहां कुछ लोग देबिना और गुरमीत को बधाई दे रहे थे, वहीं कुछ ऐसे भी जो उन्हें तरह-तरह की सलाह दे रहे हैं। इतना ही नहीं कुछ लगातार देबिना को ट्रोल भी कर रहे हैं। ऐसे में उनके पति गुरमीत ने इसपर रिएक्ट करते हुए एक साक्षात्कार में कहा, 'शुरुआत में मैंने कमेंट पढ़ने शुरू किए थे, लेकिन जैसे ही मैंने देखा कि ये ट्रोलिंग का रुप लेता जा रहा है मैंने उन पर ध्यान देना छोड़ दिया इसलिए मैं और देबिना पूरी तरह से चिल रहते हैं।'
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए गुरमीत ने कहा,'हम जो हैं, वो देबिना और मुझे ही मालूम है। लियाना के जन्म से पहले देबिना और मैं बहुत ही मुश्किल दौर से गुजरे हैं। हम बस यही चाहते थे कि हमें किसी भी तरह से एक बच्चा हो जाए। बहुत सारे लोग उन परेशानियों से गुजरते हैं इसलिए दोबारा पेरेंट्स बनना हमारे लिए किसी बड़े चमत्कार से कम नहीं है। मैं हमेशा से चाहता था कि लियाना को अपने भाई या बहन के साथ बड़ी हो। उसे कभी भी अकेला महसूस न हो। मेरे भाई और मुझ में भी सिर्फ 11 महीनों का ही अंतर है। मेरे माता-पिता ने हम दोनों का साथ में ध्यान रखा था और हम दोनों ही साथ में बड़े हुए। मुझे इस बात की खुशी है कि मेरी फैमिली पूरी हो गई, हम दो, हमारे दो।'
Comments
0 comment