सिंगल यूज प्लास्टिक पर एयर इंडिया का बड़ा एलान, अर्थ डे से पहले बयान जारी कर कही ये बात
सिंगल यूज प्लास्टिक पर एयर इंडिया का बड़ा एलान, अर्थ डे से पहले बयान जारी कर कही ये बात
वैश्विक नेटवर्क पर सभी उड़ानों में एक बार इस्तेमाल होने वाले (सिंगल यूज) प्लास्टिक के इस्तेमाल में करीब 80 प्रतिशत कटौती करेगा।

एयर इंडिया ने शुक्रवार को घोषणा की है कि वह अपने वैश्विक नेटवर्क पर सभी उड़ानों में एक बार इस्तेमाल होने वाले (सिंगल यूज) प्लास्टिक के इस्तेमाल में करीब 80 प्रतिशत कटौती करेगा। एयर इंडिया ने यह घोषणा पृथ्वी दिवस (World Earth Day) से एक दिन पहले की गई है जो शनिवार को दुनिया भर में मनाया जाएगा।

 

टाटा समूह के नेतृत्व वाली विमानन कंपनी ने एक बयान में कहा, ''एयर इंडिया के निजीकरण के बाद से सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल में कमी इन-हाउस विशेषज्ञों की एक टीम के नेतृत्व में चल रहे प्रयासों से की गई है। कैटरिंग वेंडर्स और कई विक्रेताओं ने इसका समर्थन किया है। इसका उद्देश्य वातावरण पर सिंगल यूज प्लास्टिक का दुष्प्रभाव कम करने का है। इस दिशा में एयर इंडिया के प्रयासों में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन करने वाले वाइडबॉडी विमानों पर सभी इकोनॉमी क्लास सीट से 500 मिलीलीटर प्लास्टिक की पानी की बोतलों को 100 प्रतिशत हटाने जैसी कई पहल शामिल हैं।"

बयान के अनुसार अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों में 200 मिलीलीटर पानी की बोतलों में भी कमी की जाएगी। अब इन्हें केवल पूर्व-निर्धारित भोजन ट्रे पर परोसा जाता है। उड़ान के दौरान एक लीटर पानी की बोतल सर्व करने की शुरुआत की गई है। साथ ही कटलरी के प्लास्टिक जिप लॉक बैग का पैकेजिंग को पेपर पैकेजिंग से रिप्लेस कर दिया गया है। प्लास्टिक के स्ट्रा को कागज के स्ट्रा से बदल दिया गया है।

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!