हिमाचल :कांग्रेस में रार , विधानसभा चुनाव से पहले ही आनंद शर्मा ने दिया हिमाचल संचालन समिति अध्यक्ष पद से इस्तीफा
हिमाचल :कांग्रेस में रार , विधानसभा चुनाव से पहले ही आनंद शर्मा ने दिया हिमाचल संचालन समिति अध्यक्ष पद से इस्तीफा
आनंद शर्मा ने कांग्रेस की हिमाचल प्रदेश इकाई की संचालन समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है, इस बात की जानकारी दीएएनआई के मुताबिक, 'कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखा पत्र

हिमाचल प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं ,लेकिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने संचालन समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इसे लेकर पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक पत्र भी लिखा है। बता दे की , इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होना है जहां कांग्रेस मुख्य विपक्षी दल की भूमिका में है। हालांकि,  आनंद  शर्मा ने आश्वासन दिया है,कि वह कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए प्रचार में भाग लेंगे। । उनका इस्तीफा देने का  कारण रहा है, की  गुलाम नबी आजाद ने जम्मू-कश्मीर प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाए जाने के कुछ घंटे बाद ही इस्तीफा दे दिया था। गुलाम के बारे में बताया गया कि उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया।   बाद में बात निकल कर आई कि आजाद पार्टी के फैसले से खुश नहीं है। उन्हें इस बात का मलाल था कि कई जमीनी नेताओं को नजरअंदाज किया गया।  आनंद  शर्मा ने पहली बार 1982 में विधानसभा चुनाव लड़ा था. 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने उन्हें राज्यसभा भेजा था. वह तभी से राज्यसभा सदस्य हैं और पार्टी में कई प्रमुख पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके है। यह भी बता दें कि 17 अगस्त को कांग्रेस ने बुधवार को अपनी हिमाचल प्रदेश इकाई के लिए प्रदेश चुनाव समिति का गठन किया था, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा वीरभद्र सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा समेत कई नेताओं को शामिल किया गया था। आनंद शर्मा ने कांग्रेस अध्यक्ष से कहा है कि परामर्श प्रक्रिया में उनकी अनदेखी की गई है। हालांकि, उन्होंने कहा कि वह राज्य में पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करना जारी रखेंगे। 

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!