Billboard War: नेटफ्लिक्स-जोमैटो और ब्लिंकिट में छिड़ी होर्डिंग वॉर, OTT कंपनी ने पूछा- हम आपके हैं कॉर्न
Billboard War: नेटफ्लिक्स-जोमैटो और ब्लिंकिट में छिड़ी होर्डिंग वॉर, OTT कंपनी ने पूछा- हम आपके हैं कॉर्न
ओटीटी कंपनी नेटफ्लिक्स ने ट्विटर पर एक पोस्ट साझा की, जिसमें ब्लिंकिट और जोमैटो के होर्डिंग भी लगे हुए थे। नेटफ्लिक्स की इस पोस्ट के बाद ट्विटर पर रिट्वीट, लाइक्स और रिप्लाई की बाढ़ आ गई।

जमाना सोशल मीडिया का है। कंपनी चाहे कोई भी हो, हर कोई कैची टैगलाइन से यूजर्स को आकर्षित करने की कोशिश में लगी रहती है। हाल ही में ओटीटी कंपनी नेटफ्लिक्स ने ट्विटर पर एक पोस्ट साझा की, जिसमें ब्लिंकिट और जोमैटो के होर्डिंग भी लगे हुए थे। नेटफ्लिक्स की इस पोस्ट के बाद ट्विटर पर रिट्वीट, लाइक्स और रिप्लाई की बाढ़ आ गई।

 

नेटफ्लिक्स ने किया था यह पोस्ट

नेटफ्लिक्स ने तीन जनवरी को ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट किया, जिसमें ब्लिंकिट, जोमैटो और नेटफ्लिक्स के होर्डिंग्स दिख रहे थे। ब्लिंकिट के होर्डिंग पर लिखा था, 'दूध मांगोगे, दूध देंगे।' वहीं, जोमैटो के होर्डिंग पर 'खीर मांगोगे, खीर देंगे' लिखा था। इसके बाद नेटफ्लिक्स का होर्डिंग था, जिस पर 'फ्राइडे मांगोगे, वेडनसडे देंगे' का जिक्र था। बता दें कि शुक्रवार को आमतौर पर मनोरंजन जगत के लिए खास माना जाता है, लेकिन नेटफ्लिक्स पर कई वेब सीरीज बुधवार को ही रिलीज कर दी जाती हैं। 

 

कश्मीर मांगोगे तो...

नेटफ्लिक्स के इस पोस्ट के बाद तमाम कंपनियां अपनी-अपनी टैगलाइन के साथ जवाब देने लगीं। सबसे पहले ब्लिंकिट ने लिखा, 'बिंज वॉच करोगे, पॉपकॉन हम ला देंगे।' इस पर नेटफ्लिक्स ने बड़े ही चुटीले अंदाज में लिखा, 'हम आपके हैं कॉर्न।' वहीं, जोमैटो ने लिखा, 'कोई बात नहीं, दिन तो आखिर बुधवार है न...।' इसके बाद अंकित दुबे नाम के एक यूजर्स ने इसे भारतीय सेना से जोड़ते हुए होर्डिंग लगाया, जिस पर लिखा था, 'कश्मीर मांगोगे तो चीर देंगे।'

 

कई और कंपनियां भी मैदान में कूदीं

ट्विटर पर चले इस टैगलाइन और होर्डिंग वॉर में कई दूसरी कंपनियों ने भी जमकर मजे लिए। उन्होंने अपनी-अपनी टैगलाइन और पंचलाइन शेयर करते हुए यूजर्स का ध्यान अपनी तरफ खींचने की कोशिश की। नियो सॉल्यूशंस ने लिखा, 'जीरो फॉरेक्स मार्कअप मांगोगे, नियो ग्लोबल देंगे।' वहीं, बजाज कैपिटल इंश्योरेंस ब्रोकिंग लिमिटेड की ओर से ट्वीट किया गया, 'प्रोटेक्शन मांगोगे, इंश्योरेंस देंगे।' अंकित उमराव नाम के एक शख्स ने तो इसे रोजगार से जोड़ दिया। उन्होंने एचआर का हवाला देते हुए लिखा, 'हाइक मांगोगे, उम्मीद देंगे।' इनके अलावा 'न्यूज मांगोगे, व्यूज देंगे' जैसे जवाब भी दिए गए।

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!