
views
तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रमुक नेता सदाई सादिक के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी पर बवाल मच गया है। भाजपा नेता और अभिनेत्री खुशबू सुंदर ने इस पर कड़ा एतराज जताते हुए कहा,'वे मुझे शर्मिंदा नहीं कर रहे हैं, बल्कि अपने परिवार की महिलाओं और उनकी माताओं को शर्मसार कर रहे हैं।'
खुशबू सुंदर ने यह भी कहा कि उन्हें सादिक की माफी मंजूर नहीं है। वह कनिमोझी की तरह सादिक को माफ नहीं करेंगी। भाजपा नेता ने कहा कि वह द्रमुक सांसद कनिमोझी द्वारा मेरे साथ खड़े रहने की तारीफ करती हूं। मैंने उन्हें हमेशा महिलाओं के अभिव्यक्ति की आजादी का समर्थन करते पाया है।
कनिमोझी ने भी मांगी माफी
द्रमुक की महिला शाखा की सचिव कनिमोझी ने कहा कि पार्टी ऐसी किसी भी टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं कर सकती है, न ही पार्टी प्रमुख एमके स्टालिन ही ऐसा कमेंट करने वाले का साथ दे सकते हैं। कनिमोझी ने कहा कि मैं एक महिला और इंसान के रूप में जो कहा गया उसके लिए माफी मांगता हूं। इसे कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है, चाहे किसी ने भी किया हो।
सीएम स्टालिन के कदम का इंतजार
खुशबू सुंदर ने यह भी कहा कि उन्हें तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के मेरे पक्ष में बोलने का इंजतार है, ताकि भविष्य में कोई व्यक्ति अन्य महिला के लिए ऐसी टिप्पणी न करे। मैं चाहती हूं कि सीएम इस केस में अन्य को सबक देने वाली कार्रवाई करें।
डीएमके नेता सादिक का वीडियो वायरल
दरअसल, द्रमुक नेता सादिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वे भाजपा की महिला नेताओं- खुशबू सुंदर, गौतमी, नमिता और गायत्री रघुराम पर टिप्पणी कर रहे हैं। इस वीडियो को खुशबू सुंदर ने कनिमोझी को टैग कर द्रमुक को घेरा है। खुशबू ने ट्वीट किया कि जब पुरुष महिलाओं को गाली देते हैं, तो यह दर्शाता है कि उनकी किस तरह की परवरिश हुई है। क्या इस तरह की टिप्पणी नया द्रविड़ मॉडल है, जो सीएम एमके स्टालिन अपना रहे हैं।
Comments
0 comment