सीएम धामी का कांग्रेस पर तंज, पीएम मोदी के कारण उन्हें करनी पड़ रही हनुमान चालीसा
सीएम धामी का कांग्रेस पर तंज, पीएम मोदी के कारण उन्हें करनी पड़ रही हनुमान चालीसा
र्नाटक विधानसभा चुनाव में उठे बजरंग बलि के मुद्दे की आंच से उत्तराखंड की सियासत भी गरम है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस पर तंज किया कि प्रधानमंत्री मोदी के कारण कांग्रेसियों को हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से ही कांग्रेस ने एक वर्ग विशेष का वोट लेने के लिए तुष्टिकरण की नीति अपनाई। वह प्रदेश भर में कांग्रेस के हनुमान चालीसा का पाठ करने पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।

 

बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में उठे बजरंग बलि के मुद्दे की आंच से उत्तराखंड की सियासत भी गरम है। कांग्रेस ने शुक्रवार को भाजपा की सद्बुद्धि के लिए प्रदेश भर में हनुमान चालीसा का पाठ किया।

इस पर मुख्यमंत्री भी कटाक्ष करने से नहीं चूके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश की आजादी के बाद से एक वर्ग विशेष का वोट लेने के लिए तुष्टिकरण की नीति अपनाई। लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में वे (कांग्रेसी) मंदिर जाने को बाध्य हो रहे हैं। कोई गंगा में जाने के लिए मजबूर हो रहा है। कोई धार्मिक स्थलों की बात कर रहा है। मोदी जी के कारण कांग्रेस को भी हनुमान चालीसा के लिए बाध्य होना पड़ रहा है।

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!