सीएम योगी ने सुनी पदाधिकारियों की समस्याएं, जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों के साथ की बैठक
सीएम योगी ने सुनी पदाधिकारियों की समस्याएं, जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों के साथ की बैठक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह मुरादाबाद दौरे पर हैं। सीएम योगी सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधि और पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

मुरादाबाद मंडल के दो दिन के दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधि और पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री ने पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की समस्याएं सुनी। साथ ही सुझाव भी मांगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  कहा कि मेरे लिए खुशी की बात है, प्रदेश अध्यक्ष के गृह जनपद में बैठक करने आया हूं। उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाई भविष्य की योजनाएं भी बताई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह का स्वागत किया गया। 

मुख्यमंत्री के सामने सरकारी विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज, हवाई अड्डे से उड़ान समेत कई मुद्दे जनप्रतिनिधियों ने उठाए। बैठक में भाजपा विधायक रितेश गुप्ता, महापौर विनोद अग्रवाल, एमएलसी डॉ जयपाल सिंह व्यस्त, डॉ हरि सिंह ढिल्लों, गोपाल अंजान, साध्वी गीता प्रधान, पूर्व विधायक राजेश चुन्नू, केके मिश्रा, जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह चौहान, महानगर अध्यक्ष धर्मेंद्र नाथ मिश्रा, पूर्व एमएलसी परमेश्वर लाल सैनी, चेयरमैन विजय भान सिंह, श्याम बिहारी शर्मा, नत्थू राम कश्यप, अंजू लोचब, कमल गुलाटी, राहुल सेठी आदि मौजूद रहे।

 

रोकटोक के बीच सपा सांसद और विधायक भी पहुंचे सर्किट हाउस

मुरादाबाद जिले के सपा विधायक और सांसद भी सर्किट हाउस मीटिंग में हिस्सा लेने पहुंचे। उनके वाहनों को पुलिस ने गेट पर ही रोक लिया। वाहनों की चेकिंग के दौरान मुरादाबाद के सपा सांसद डॉ एसटी हसन, सपा विधायक नवाब जान, बिलारी के विधायक मोहम्मद फहीम, कुंदरकी के विधायक जियाउर्रहमान, कांठ विधायक कमाल अख्तर और मुरादाबाद देहात हाजी नासिर कुरैशी को अंदर जाने दिया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन की व्यवस्था की है। शनिवार दोपहर दो बजे से चार बजे के बीच डायवर्जन लागू रहेगा। एसपी यातायात अशोक कुमार सिंह ने बताया कि दिल्ली की ओर से मुरादाबाद की ओर आने वाले ट्रक, रोडवेज और प्राइवेट बसों को पाकबड़ा जीरो प्वाइंट से पुराना टोल प्लाजा के पास संभल कट की तरफ भेजा जाएगा। यहीं से वापस जाएंगी। 

 

 

दिल्ली की ओर से मुरादाबाद की ओर आने वाले हल्के वाहन कार, ऑटो, लोडर और छोटा हाथी वाहन को दोपहर दो बजे से चार बजे के बीच पाकबड़ा जीरो प्वाइंट से पुराना टोला प्लाजा से संभल कट पर भेजा जाएगा। जीरो प्वाइंट से लाकड़ी चौराहे की ओर नहीं आने दिया जाएगा। 

ट्रांसपोर्ट नगर से लाकड़ी फाजलपुर की ओर जाने वाले वाहन दो बजे से चार बजे के बीच कोहिनूर तिराहे से गांगन तिराहे से संभल रोड पर डायवर्ट किए जाएंगे। लाकड़ी फाजलपुर से ट्रांसपोर्ट नगर की तरफ जाने वाले वाहनों को दोपहर दो बजे से चार बजे के बीच लाकड़ी चौराहे से यूटर्न कराकर पाकबड़ा जीरो प्वाइंट से संभल कट पुराना टोल प्लाजा से भेजा जाएगा।

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!