डाक कांवड़ ने ध्वस्त किया ट्रैफिक प्लान, दिल्ली-देहरादून हाइवे पर लगा छह किलोमीटर लंबा जाम
डाक कांवड़ ने ध्वस्त किया ट्रैफिक प्लान, दिल्ली-देहरादून हाइवे पर लगा छह किलोमीटर लंबा जाम
रविवार को शंकराचार्य चौक से लेकर शांतिकुंज तक हाईवे पर भारी जाम लग गया। हाईवे पर जाम लगते ही कांवड़ियों का शहर के अंदर पहुंचना शुरू हो गया।

डाक और बाइक सवार कांवड़ियों की भीड़ के आगे यातायात पुलिस के प्लान की धज्जियां उड़ गईं। कांवड़ यात्रा को लेकर यातायात पुलिस के अधिकारी बड़े-बड़े वायदे कर रहे थे, लेकिन शनिवार के बाद रविवार को भी हाईवे पर लगे छह किमी के जाम को खुलवाने में पुलिसकर्मी पसीना-पसीना हो गए। वे घंटों तक भी जाम नहीं खुलवाए पाए।

 

शनिवार को जहां दिल्ली-दून हाईवे पर घंटों तक जाम लगा रहा। वहीं रविवार को शंकराचार्य चौक से लेकर शांतिकुंज तक हाईवे पर भारी जाम लग गया। हाईवे पर जाम लगते ही कांवड़ियों का शहर के अंदर पहुंचना शुरू हो गया। इसके बाद ऋषिकुल पर बैरिकेडिंग लगाकर कांवड़ियों को ऋषिकुल हाईवे पर भेजा गया, जबकि दावा किया जा रहा था कि डाक व बाइक सवार कांवड़िए शहर के अंदर नहीं आएंगे लेकिन रविवार को पूरी तरह से शहर में यातायात व्यवस्था का संचालन बिगड़ गया।

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!