
views
आज थर्टी फर्स्ट यानी 31 दिसंबर और नए साल के जश्न को लेकर मुंबई की रजा अकादमी ने मुस्लिमों को फरमान जारी किया है। अकादमी के अध्यक्ष सैयद नूरी ने वीडियो संदेश में मुस्लिम युवाओं से इस जश्न से दूर रहने की अपील की है। उन्होंने न्यू ईयर के जश्न को हराम करार दिया है।
रजा अकादमी मुंबई के अध्यक्ष सैयद नूरी ने इस वीडियो संदेश में मुस्लिमों से कहा कि आज के दिन शैतानी खुराफात से दूर रहें। ये ऐसी खुराफात होती हैं, जिन्हें देखकर तो शैतान भी शरमा जाए। इसलिए इन अश्लील व्यवहारों से दूर रहें। इस मौके पर मस्जिदों व दरगाहों में जाकर नमाज पढ़ें। इबादत करें।
सैयद नूरी ने ट्वीट कर दावा किया कि आज यानी 31 दिसंबर की रात को होने वाली पार्टियों में अश्लील व्यवहारों को देख कर शैतान भी शरमा जाएगा। यह ट्वीट सैयद नूरी ने रजा अकादमी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से जारी किया है।
अपनी नस्ल को बचाएं
सैयद नूरी ने कहा, 'अफसोस है कि साल की आखिरी रात को लोग थर्टी फर्स्ट नाइट कहते हैं। इस रात कौन सी ऐसी बेहयाई है, जो इस रात को अंजाम नहीं दी जाती। खुलेआम ऐसी हरकतें की जाती हैं, जिन्हें देखकर शैतान भी शरमा जाए। ऐसे नाजायज और हराम कामों में हर मजहब, हर जाति और हर उम्र के लोग शामिल होते हैं। मुस्लिम युवकों की तो ऐसे कामों से कुछ ज्यादा ही दिलचस्पी हो गई है। अगर अब भी हम सब बेदाग नहीं हुए और इस शैतानी बेशर्मी के काम से अपनी नस्ल और अपने मआशरे को नहीं बचाया तो इसका नुकसान बहुत बड़ा होगा जिसकी भरपाई बाद में नामुमकिन होगी।
Comments
0 comment