
views
युवाओं ने अधिकारियों से वार्ता के दौरान अपनी कई बातों को उनके सामने रखा। युवा बोले कि केवल चंद परीक्षाओं में ही धांधली हुई है यह बात गले नहीं उतर रही है। इसके पहले और इसके बाद होने वाली परीक्षाओं की भी जांच कराई जाए। सवाल उठाए कि इसकी क्या गारंटी है कि इस दरम्यान हुई अन्य परीक्षाओं में धांधली नहीं हुई।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल युवाओं ने कहा कि पटवारी परीक्षा के प्रश्नों का पूरा सेट ही लीक किया गया था। अब परीक्षा 12 फरवरी को हो रही है। इस बात की भी काई गारंटी नहीं है कि इन प्रश्न प्रश्नों के अलावा प्रश्न आएंगे या फिर इन्हीं में से प्रश्न पूछे जाएंगे। उन्होंने शक जताया कि सवाल इस बार भी इन्हीं प्रश्नों में से पूछे जा सकते हैं। ऐसे में फिर से चहेते और सेटिंग वाले अभ्यर्थियों को ही लाभ पहुंचाया जाना है।
युवाओं ने अधिकारियों से कहा कि दो आयोग के दो अधिकारी तो पकड़े जा चुके हैं। ऐसे में इस बात की भी जांच की जाए कि क्या कोई अधिकारी और मिला हुआ है या नहीं। उन्होंने आयोग के पूरे स्टाफ को ही बदलने के बाद परीक्षा कराए जाने की मांग की। परीक्षा नियंत्रक की पूरी जिम्मेदारी परीक्षा कराने की होती है। उनके खिलाफ भी कार्रवाई की मांग युवाओं ने की।
Comments
0 comment