Google Fiber: सबकी छुट्टी कर देगा गूगल, 100Gbps की स्पीड से देगा सस्ता इंटरनेट
Google Fiber: सबकी छुट्टी कर देगा गूगल, 100Gbps की स्पीड से देगा सस्ता इंटरनेट
गूगल भी इंटरनेट सर्विस के साथ मार्केट में धमाल मचाने को तैयार है। कहा जा रहा है कि Google Fiber के तहत ग्राहकों को 100Gbps तक की स्पीड मिलेगी। Google Fiber की स्पीड का मुकाबला Time Warner Cable और AT&T भी नहीं कर पा रहे हैं।

देश में 5जी की लॉन्चिंग हो गई है। तमाम कंपनियां अपने-अपने नेटवर्क की स्पीड को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रही हैं, लेकिन इनसब के बीच भी गूगल भी इंटरनेट सर्विस के साथ मार्केट में धमाल मचाने को तैयार है। खबर है कि गूगल भी जल्द ही भारत समेत कई देशों में इंटरनेट सर्विस देने की तैयारी कर रहा है। कहा जा रहा है कि Google Fiber के तहत ग्राहकों को 100Gbps तक की स्पीड मिलेगी। 

देश में 5जी की लॉन्चिंग हो गई है। तमाम कंपनियां अपने-अपने नेटवर्क की स्पीड को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रही हैं, लेकिन इनसब के बीच भी गूगल भी इंटरनेट सर्विस के साथ मार्केट में धमाल मचाने को तैयार है। खबर है कि गूगल भी जल्द ही भारत समेत कई देशों में इंटरनेट सर्विस देने की तैयारी कर रहा है। कहा जा रहा है कि Google Fiber के तहत ग्राहकों को 100Gbps तक की स्पीड मिलेगी। 

 

Google Fiber के तहत ग्राहकों को 1Gbps की स्पीड मिल रही है और इसके लिए 70 डॉलर यानी करीब 5,720 रुपये मासिक तौर पर चुकाने पड़ रहे हैं। कंपनी अपने फाइबर यूजर्स को क्लाउड स्टोरेज भी देती है। अब कंपनी 100Gbps तक की स्पीड वाले प्लान देने की प्लानिंग कर रही है।

भारत में जियो फाइबर और एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर के तहत भी ग्राहकों को 1Gbps तक की स्पीड मिल रही है। इन दोनों सर्विस के साथ ग्राहकों को फ्री कॉलिंग और ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

भारत में 5G की लॉन्चिंग हो गई है। इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2022 में एक अक्तूबर को 5G लॉन्च किया गया है। एयरटेल की तरफ से 5G की सर्विसेज शुरू कर दी गई हैं, जबकि जियो और वोडाफोन आइडिया की ओर से 5G की लॉन्चिंग अभी बाकी है। रिलायंस जियो की 5G सर्विस इस दीवाली लॉन्च होगी।

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!