
views
उत्तर प्रदेश के 25 लाख राज्यकर्मियों और पेंशनरों को सरकार दिवाली पर महंगाई भत्ते (डीए) और मंहगाई राहत (डीआर) में बढ़ोतरी और बोनस का तोहफा देने की तैयारी कर रही है। केंद्रीय कर्मचारियों व पेंशनरों के डीए-डीआर में वृद्धि और बोनस के एलान के बाद अब प्रदेश में भी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। मुख्यमंत्री जल्द ही इसका एलान कर सकते हैं।
आम तौर पर केंद्र सरकार की ओर से डीए-डीआर बढ़ाने के बाद राज्य सरकार भी अपने कर्मचारियों व पेंशनरों के लिए घोषणा करती है। केंद्रीय कर्मचारियों व पेंशनरों के डीए और डीआर में 1 जुलाई 2022 से चार फीसदी की वृद्धि का निर्णय किया गया है। माना जा रहा है कि जल्द ही राज्य सरकार भी इस बाबत निर्णय करेगी। राज्यकर्मियों को अभी 34 प्रतिशत की दर से डीए और डीआर का भुगतान किया जा रहा है। बढ़ोतरी के बाद यह 38 फीसदी हो जाएगा।
राज्य सरकार त्योहारों खास तौर पर दीपावली पर अराजपत्रित कर्मचारियों को बोनस देती है। उम्मीद जताई जा रही है कि राज्य सरकार इसी महीने कर्मचारियों को बोनस देने का फैसला कर सकती है।
उम्मीद है कि 24 अक्तूबर से पहले वेतन भुगतान का आदेश जारी कर दिया जाएगा। वित्त विभाग के सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार की घोषणा के बाद वित्त विभाग ने भी डीए-डीआर में वृद्धि व बोनस देने का प्रस्ताव तैयार कराने की कवायद शुरू कर दी।
इसके बाद इसे मुख्यमंत्री के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। मुख्यमंत्री की हरीझंडी मिलने के बाद आदेश जारी कर दिया जाएगा। डीए-डीआर में वृद्धि से सरकारी खजाने पर करीब 1000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पडे़गा।
Comments
0 comment