
views
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को निर्धारित समय से लगभग आधा घंटा पहले ही आजमगढ़ पहुंच गए। हेलीपैड पर उतरने के बाद उनका काफिला हरिहरपुर गांव के लिए रवाना हुआ। यहां गृहमंत्री और सीएम ने संगीत घराने के कलाकारों व ग्रामीणों से मुलाकात कर हालचाल पूछा। साथ ही संगीतकार आदर्श मिश्रा के परिजनों से भी गृहमंत्री व मुख्यमंत्री ने मुलाकात की।
गृहमंत्री और सीएम योगी नामदारपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस जनसभा में रिकॉर्ड संख्या में भीड़ उमड़ी है। 2024 का लोकसभा चुनाव नजदीक है। जिसे देखते हुए सीएम के साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का यह दौरा बहुत खास है। आजमगढ़ से ही आज अमित शाह पूर्वांचल में लोकसभा चुनाव बिगुल फूंकेंगे। 2019 का लोकसभा चुनाव हो या फिर 2022 का विधानसभा चुनाव गृहमंत्री अमित शाह ने आजमगढ़ से ही पूर्वांचल में चुनावी जनसभाएं शुरू की थी।
प्रोटोकॉल के अनुसार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 3.55 बजे कार्यक्रम स्थल नामदारपुर में बने हेलेपैड पर उतरना था। निर्धारित कार्यक्रम से लगभग आधा घंटा पूर्व 3.15 पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तो 3.16 मिनट पर गृहमंत्री अमित शाह का उड़नखटोला नामदारपुर में बने हेलीपैड पर उतरा। इसके बाद गृहमंत्री व मुख्यमंत्री कार द्वारा हरिहरपुर गांव के निरीक्षण के लिए निकल पड़े। दोनों नेताओं ने गांव में पहुंच कर सबसे पहले हरिहरपुर संगीत घराना से जुड़े कलाकारों से बात की।
इसके बाद संगीतकार आदर्श मिश्रा के परिजनों से मिल कर ढाढस बंधया। इतना ही नहीं गांव में संगीत महाविद्यालय के लिए चिन्हित जमीन को भी देखा और ग्रामीणों से मुलाकात कर कुशलक्षेम पूछा। इसके बाद गृहमंत्री व मुख्यमंत्री का काफिला कार्यक्रम स्थल नामदारपुर के लिए रवाना हो गया। जहां गृहमंत्री व मुख्यमंत्री विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने के साथ ही जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
Comments
0 comment