
views
बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी की पॉपुलर वेब सीरीज 'महारानी 2' का टीजर (Maharani 2 Teaser) रिलीज हो गया है। मोस्ट अवेटेड सीरीज के इस सीजन में पिछले भाग की आगे की कहानी को दिखाया जाएग। इस सीजन में महारानी में पति के बदले की कहानी को पर्दे पर उतारा जाने वाला है। 'महारानी 2' को रविंद्र गौतम ने डायरेक्ट किया है।
हुमा कुरैशी स्टारर महारानी सीजन 2 का टीजर रिलीज हो चुका है। टीजर में CM भारती सिंह के पति भीमा पत्नी के खिलाफ नजर आ रहे हैं। वहीं भारती सिंह से CM पद से इस्तीफा देने की मांग कर रहे हैं। टीजर को वेब सीरीज की साफ झलक दिखती है कि महारानी का सीजन 2 काफी धमाकेदार होने वाला है।
खास बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी जल्द ही ओटीटी से वापसी कर रही हैं। हुमा कुरैशी की वेब सीरिज महारानी 2 का टीजर जारी किया गया है। पहले पार्ट की सफलता के बाद दर्शकों की मांग को पूरा करते हुए सीजन 2 बनाया गया है। टीजर 2 में दिखाया गया है कि मुख्यमंत्री भारती सिंह के पति जेल से बाहर आने के बाद भारती सिंह से बदला लेंगे। टीजर देखने से लग रहा है कि सीजन 2 की कहानी पहले पार्ट से काफी दमदार होने वाली हैं। इस सीजन में राजनीतिक उथल-पुथल को दिखाया जाएगा। पहले पार्ट हुमा के किरदार को काफी पसंद किया गया है वहीं फैंस एक बार उनके किरदार को देखने के लिए उत्सुक हैं।
बता दें कि हुमा कुरैशी की वेब सीरिज महारानी की कहानी बिहार की राजनीति से प्रेरित है। इस सीरीज में हुमा कुरैशी का अलग ही किरदार देखने को मिला है। पहले सीजन में हुमा कुरैशी ने एक गांव की महिला का किरदार निभाया है। सीरीज में उनका नाम रानी भारती है जिन्होंने गांव से लेकर राजनीति का सफर तय किया है।
Comments
0 comment