
views
पश्चिम बंगाम की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज से दो दिनों के लिए धरने पर बैठ गई है। ममता ने बुधवार यानी की आज से लेकर 48 घंटे तक के लिए गरना प्रदर्शन करेगी। उनका ये प्रदर्शन केंद्र सरकार के खिलाफ है।
ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार बंगाल की योजनाओं के लिए पैसे नहीं दे रही है। बनर्जी ने मंगलवार को केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा, केंद्र सरकार ने 7000 करोड़ रुपये नहीं दिया है। 100 दिन काम योजना के तहत एक दिन का काम नहीं दिया है।उन्होंने कहा, ऐसा लगता है कि जीएसटी का समर्थन करके गलती कर दी है। वहीं, टीएमसी के सभी सांसद भी 'लोकतंत्र, संघवाद और संसद बचाओ' के मुद्दे को लेकर आज सुबह 10 बजे से संसद भवन में अंबेडकर प्रतिमा पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
इससे पहले भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि इस साल भी बजट में मनरेगा और आवास योजना के लिए एक भी पैसा नहीं दिया गया है। वो 29 और 30 मार्च को धरना देने के बाद आगे की रणनीतियों की घोषणा करेगी।
Comments
0 comment