मल्लिकार्जुन खरगे के अध्यक्ष बनने पर मायावती बोलीं- कांग्रेस बुरे वक्त में दलितों को बलि का बकरा बनाती है
मल्लिकार्जुन खरगे के अध्यक्ष बनने पर मायावती बोलीं- कांग्रेस बुरे वक्त में दलितों को बलि का बकरा बनाती है
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि कांग्रेस हमेशा ही दलितों को अपने मुश्किल वक्त मे बलि का बकरा बनाती है। अच्छे वक्त में हमेशा ही तिरस्कार करती है।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खरगे को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर कहा कि कांग्रेस अपने बुरे समय में ही दलितों को आगे करती है और उन्हें बलि का बकरा बनाती है। यह उनका छलावा है।

 

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस का इतिहास गवाह है कि इन्होंने दलितों व उपेक्षितों के मसीहा परमपूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर व इनके समाज की हमेशा उपेक्षा व तिरस्कार किया। इस पार्टी को अपने अच्छे दिनों में दलितों की सुरक्षा व सम्मान की याद नहीं आती बल्कि बुरे दिनों में इनको बलि का बकरा बनाते हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को अपने अच्छे दिनों के लंबे समय में अधिकांशतः गैर-दलितों को एवं वर्तमान की तरह सत्ता से बाहर बुरे दिनों में दलितों को आगे रखने की याद आती है। क्या यह छलावा व छद्म राजनीति नहीं? लोग पूछते हैं कि क्या यही है कांग्रेस का दलितों के प्रति वास्तविक प्रेम?

 

मल्लिकार्जुन खरगे कांग्रेस के नए अध्यक्ष बन गए हैं। यह छठी बार है जब कांग्रेस को कोई निर्वाचित अध्यक्ष मिला है। 

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!