कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतने वाली नयनमोनी बनीं डीएसपी
कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतने वाली नयनमोनी बनीं डीएसपी
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पहली बार लॉन बॉल में लवली चौबे, पिंकी, नयनमोनी सैकिया और रूपा रानी टिर्की ने भारत को पहली बार गोल्ड मेडल दिलाया था। भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका की टीम को फाइनल मैच में हरा दिया था।

असम सरकार ने कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतने वाली एथलीट नयनमोनी सैकिया को डीएसपी पद देकर नवाजा है। एक कार्यक्रम में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने नियुक्ति पत्र सौंपा और 50 लाख रुपए का चेक भी दिया। असम सरकार ने पहले ही कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स में पदक जीतने वाले खिलाडियों को प्रथम श्रेणी की सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया था। 

यह निर्णय 2021 की कैबिनेट बैठक में लिया गया था। इसके साथ ही अन्य विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को क्लास टू और नेशनल गेम्स में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को क्लास थ्री की नौकरी देने का निर्णय लिया गया था।

 

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पहली बार लॉन बॉल में लवली चौबे, पिंकी, नयनमोनी सैकिया और रूपा रानी टिर्की ने भारत को पहली बार गोल्ड मेडल दिलाया था। भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका की टीम को फाइनल मैच में हरा दिया था। इस दौरान नयमोनी सैकिया ने असम सरकार की खेल नीति की जमकर तारीफ की।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट करके बताया कि चार प्रसिद्ध खिलाड़ियों को 50,000 रुपए की एकमुश्त सहायता प्रदान की गई है। वहीं चार अन्य को हर महीने 10,000 रुपए की नियमित खेल पेंशन दी जाएगी। चार एनसीसी कैडेड्स को उत्कृष्ट प्रदर्शन को लेकर चिलरई पुरस्कार दिया जाएगा। इसमें 25 हजार रुपए की राशि होगी। नयनमोनी सैकिया को 50 लाख रुपए प्रदान किए गए। उन्होंने हाल ही में राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीता था। उन्हें डीएसपी नियुक्त किया गया।

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!