Nikon ने भारत में लॉन्च किया फ्लैगशिप मिररलेस कैमरा, कीमत तीन लाख रुपये से भी ज्यादा
Nikon ने भारत में लॉन्च किया फ्लैगशिप मिररलेस कैमरा, कीमत तीन लाख रुपये से भी ज्यादा
Nikon Z8 के साथ 5.5 बॉडी इमेज स्टेबलाइजेशन मिलता है। इसके अलावा इस कैमरे के साथ 3.69 मिलियन डॉट इलेक्ट्रॉनिक व्यूफाइंडर मिलता है।

Nikon ने भारतीय बाजार में अपने नए मिररलेस कैमरा Nikon Z8 को लॉन्च कर दिया है। Nikon Z8 के साथ 45.7 मेगापिक्सल का फुल फ्रेम सेंसर है और साथ में EXPEED 7 इमेज प्रोसेसर दिया गया है। Nikon Z8 से आप 120 फ्रेम प्रति सेकेंड से रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। इसके अलावा Nikon Z8 में 8K वीडियो को 30fps पर रिकॉर्डिंग की भी सुविधा मिलती है।

Nikon Z8 के साथ 5.5 बॉडी इमेज स्टेबलाइजेशन मिलता है। इसके अलावा इस कैमरे के साथ 49 प्वाइंट ऑटोफोकस सिस्टम भी है जो कि सब्जेक्ट को ट्रैक कर सकता है। Nikon Z8 के साथ 3.69 मिलियन डॉट इलेक्ट्रॉनिक व्यूफाइंडर मिलता है।

 

Nikon Z8 में 3.2 इंच की टच स्क्रीन LCD मिलती है। Nikon Z8 को प्रोफेशनल वीडियोग्राफर्स और फोटोग्राफर्स को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है। इसमें स्पोर्ट्स, एक्शन और सब्जेक्ट ट्रैकिंग मिलती है। सब्जेक्ट ट्रैकिंग में इस बार खासतौर पर एरोप्लेन को भी जोड़ा गया है।

Nikon Z 8 कैमरा बॉडी की कीमत 3,43,995 रुपये रखी गई है और इसकी बिक्री भारत में निकॉन के आउटलेट से शुरू हो गई है। लॉन्चिंग ऑफर के तहत कैमरे के साथ ProGrade Digital 128GB CFexpress कार्ड और एक्स्टार EN-EL15c बैटरी मुफ्त में मिल रही है।

Nikon Z8 के साथ HLG(HEIF) फॉर्मेट मिलता है जो कि फोटोग्राफी के लिए है। कैमरे के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी सपोर्ट है। इसके अलावा Nikon Z8 के साथ पहली बार स्किन सॉफ्टनिंग फीचर दिया गया है।

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!