वनप्लस का पहला टैबलेट भारत में लॉन्च, कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकुछ जानें
वनप्लस का पहला टैबलेट भारत में लॉन्च, कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकुछ जानें
OnePlus Pad में 11.61 इंच की डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 2800x2000 पिक्स्ल है और पीक ब्राइटनेस 500 निट्स है।

OnePlus Pad ने अपने पहले एंड्रॉयड को इसी साल फरवरी में भारत में लॉन्च किया था, लेकिन कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी थी। अब कंपनी ने OnePlus Pad की कीमत का खुलासा किया है। OnePlus Pad के लिए भारत में प्री-ऑर्डर की तारीख की भी जानकारी सामने आई है।

 

OnePlus Pad की कीमत

OnePlus Pad को हालो ग्रीन कलर में पेश किया गया है। OnePlus Pad के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 37,999 रुपये रखी गई है। वहीं 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 39,999 रुपये रखी गई है। ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 2,000 रुपये की छूट मिलेगी। MobiKwik वॉलेट से पेमेंट करते समय MBK2000 कोड इस्तेमाल करने पर 2,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। OnePlus Pad को 28 अप्रैल से प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा।

 

OnePlus Pad की स्पेसिफिकेशन

OnePlus Pad में 11.61 इंच की डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 2800x2000 पिक्स्ल है और पीक ब्राइटनेस 500 निट्स है। OnePlus Pad में मीडियाटेक Dimensity 9000 प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक LPDDR5 रैम और 512 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है।

OnePlus Pad में एंड्रॉयड 13 मिलता है। इसमें डॉल्बी विजन, डॉल्बी एटमॉस के साथ क्वॉड स्पीकर भी मिलता है। टैब के रखने के लिहाज से ऑडियो लेफ्ट और राइट स्पीकर के बीच बदलेगा।

OnePlus Pad में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। OnePlus Pad में 9510mAh की बैटरी मिलती है जिसके साथ 67W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग मिलती है। पैड का वजन 552 ग्राम है। इसके लिए कंपनी ने मैग्नेटिक कीबोर्ड और स्टाइलश पेन भी पेश किया है।

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!