नाटू-नाटू' की गोल्डन जीत पर पीएम मोदी ने दी बधाई, बोले- बढ़ाया भारत का गौरव
नाटू-नाटू' की गोल्डन जीत पर पीएम मोदी ने दी बधाई, बोले- बढ़ाया भारत का गौरव
फिल्म आरआरआर के गाने नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटिगरी में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीता। इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया। उन्होंने आरआरआर की पूरी टीम को बधाई दी।

साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म आरआरआर सुपरहिट रही। इसके गाने 'नाटू नाटू' को भी लोगों ने काफी पसंद किया। इस गाने को ऑस्कर अवॉर्ड के लिए भी नामांकित किया गया। अब इसी गाने ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटिगरी में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड हासिल किया, जिसकी जानकारी गोल्डन ग्लोब के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर साझा की गई। इस अवॉर्ड के जीतने के बाद फिल्म आरआरआर को लेकर चारों तरफ चर्चा हो रही है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नाटू नाटू को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिलने पर बधाई दी। पीएम मोदी ने ट्वीट करके अपनी खुशी जाहिर की।

 

पीएम मोदी ने किया ट्वीट

बता दें कि इस साल गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स का 80वां संस्करण अमेरिका के कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स स्थित बेवर्ली हिल्टन में शुरू हो गया है। इसमें भारतीय फिल्म आरआरआर के गाने नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटिगरी मे अवॉर्ड जीता। इस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- एक बेहद खास उपलब्धि के लिए प्रेरणा-@mmkeeravaani, प्रेम रक्षित, काल भैरव, चंद्रबोस @Rahulsipligunj, मैं बधाई देता हूं-@ssrajamouli, @tarak9999, @AlwaysRamCharan, और पूरी टीम को @RRRMovie, इस प्रतिष्ठित सम्मान ने हर भारतीय को गौरवान्वित कर दिया है। 

पीएम नरेंद्र मोदी के इस ट्वीट के बाद फैंस भी लगातार कमेंट करते हुए नजर आए। उन्होंने भी फिल्म के गाने की सफलता पर आरआरआर की टीम को बधाई दी। 

 

फैंस को विदेश में मिला अच्छा रिस्पॉन्स

इस फिल्म की रिलीज के बाद से काफी तारीफ हो रही है। फिल्म के गाने से लेकर कलाकारों के अभिनय की खूब सराहना की गई। ऑस्कर में नॉमिनेशन के बाद से भी फिल्म की काफी चर्चा हो रही है। फिल्म को विदेशों में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म साल 2022 में रिलीज हुई थी। फिल्म ने वैश्विक स्तर पर लगभग 1200 करोड़ से अधिक कमाई की थी।

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!