
410
views
views
पटना में दिनदहाड़े हत्या की वारदात को अंजाम दिया है।बिहार के इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने कोचिंग से लौट रही लड़की को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी |
पटना में बुधवार सुबह कोचिंग से वापिस आ रही 16 वर्षीय लड़की को एक लड़के ने गोली मार दी |
गोली लड़की की गर्दन में आकर लगी जिसके बाद परिवार वालो ने उसे एक पास के नर्सिंग होम में भर्ती कराया | लड़की का इलाज नित्य हो रहा है | लेकिन डॉक्टर के हिसाब से लड़की की हालत काफी नाजुक है|
पटना के इंद्रपुरी इलाके मे हुई यह वारदात सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है, और पुलिस उसकी खोज कर रही है |
सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक गोली छात्र के पीठ में लगी और वह गिरकर तड़पने लगी लड़की को खून से लथपथ तड़पता देख बदमाश बाइक के माध्यम से फरार हो गए |
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है | आसपास के इलाके में लगी सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी पड़ी है| पुलिस के अनुसार लड़की के बयान देने के बाद ही असली कारण का पता लग सकेगा |
लोग बोले सरकार बदलने का प्रभाव दिख रहा
घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोगो ने अपनी जब नाराजगी जाहिर की | उनका कहना था कि बिहार में पहले भी प्रशासन और पुलिस व्यवस्था लचर थी। सरकार बदलने का असर अब साफ दिख रहा है। लोगों ने कहा कि सरकार बदलते ही अपराधी बेखौफ हो गए हैं और आए दिन इस तरह की घटना देखने को मिल सकती है।
इससे पहले भी कई हादसों को दिया गया अंजाम
यह बता दे की इससे पहले गत 10 अगस्त को बिहार में एक पत्रकार की गोलीमार कर हत्या कर दी गई थी। 11 अगस्त को ही पटना के एक कार शोरूम में बहुत बड़ी लूट हुई और इसी दिन छपरा में जहरीली शराब के सेवन के कारण 6 लोगों की मृत्यु हो गई।
Comments
0 comment