21 अप्रैल से चलेगी पुणे-गोरखपुर वीकली स्पेशल
21 अप्रैल से चलेगी पुणे-गोरखपुर वीकली स्पेशल
पुणे-गोरखपुर वीकली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। इस ट्रेन में एसी, स्लीपर व जनरल क्लास के कोच होंगे।

गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस वीकली स्पेशल चलाने का निर्णय लिया गया है। ट्रेन 21 अप्रैल से 17 जून तक अलग-अलग तारीखों पर चलाई जाएगी।

 

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 01431 पुणे-गोरखपुर वीकली स्पेशल 21, 28 अप्रैल व 5, 12, 19, 26 मई एवं 2, 9, 16 जून को पुणे से शाम सवा चार बजे चलकर अगली शाम सवा चार बजे चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचेगी, जहां से चलकर रात नौ बजे गोरखपुर पहुंच जाएगी।

वापसी में गोरखपुर-पुणे वीकली स्पेशल 22, 29 अप्रैल व 6, 13, 20, 27 मई एवं 3, 10, 17 जून को गोरखपुर से रात 11.25 बजे चलकर सुबह 4.40 बजे चारबाग स्टेशन तथा अगली सुबह सवा सात बजे पुणे पहुंच जाएगी। ट्रेन में एसी, स्लीपर व जनरल क्लास के कोच रहेंगे।

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!