200 अंकों की गिरावट के साथ लाल निशान पर सेंसेक्स, निफ्टी भी 17900 के नीचे
200 अंकों की गिरावट के साथ लाल निशान पर सेंसेक्स, निफ्टी भी 17900 के नीचे
ज्यादातर भारतीय इंडेक्स गुरुवार को शुरुआती सेशन में लाल निशान पर कारोबार करते दिख रहे हैं। इससे पहले अमेरिकी और एशियाई बाजारों में भी कमजोरी दिखी।

वैश्विक बाजारों में कमजोरी के बाद भारतीय बाजार भी गुरुवार को लुढ़क कर खुले। सेंसेक्स लगभग 209 अंक नीचे जाकर 60050 के लेवल पर खुला जबकि निफ्टी 55 अंकों की कमजोरी के साथ 17888.70 के लेवल पर खुला।

ज्यादातर भारतीय इंडेक्स गुरुवार को शुरुआती सेशन में लाल निशान पर कारोबार करते दिख रहे हैं। इससे पहले अमेरिकी और एशियाई बाजारों में भी कमजोरी दिखी। फिलहाल सेंसेक्स 60,182.12 अंकों पर जबकि निफ्टी 17,908.60 अंकों पर ट्रेड कर रहा है। 

 

आज के कारोबार में आईटी, फार्मा शेयरों में गिरावट से बाजार पर दबाव है। हालांकि, मेटल, रियल्टी और पीएसयू बैंक सेक्टर्स में खरीदारी नजर आ रही है।

इससे पहले पांच दिनों की तेजी के बाद अमेरिकी शेयर बाजारों में कमजोरी दिखी। डाओ जोंस करीब 172 अंक गिरकर 33,980 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं नैस्डेक में 165 अंकों की कमजोरी आई। एशियाई बाजारों में एसजीएक्स निफ्टी 50 अंकों तक टूटा।

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!