श्रीलंका ने अदाणी समूह के निवेश को मंजूरी दी, मन्नार और पूनरिन पवन ऊर्जा संयंत्र को मिली हरी झंडी
श्रीलंका ने अदाणी समूह के निवेश को मंजूरी दी, मन्नार और पूनरिन पवन ऊर्जा संयंत्र को मिली हरी झंडी
मन्नार के पवन ऊर्जा संयंत्र की क्षमता 250 मेगावॉट और पूनरिन स्थित संयंत्र 100 मेगावॉट क्षमता का होगा।

हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर मचे बवाल के बीच अदाणी समूह के लिए राहतभरी खबर आई है। श्रीलंका के निवेश संवर्द्धन बोर्ड ने अदाणी समूह की दो नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है। परियोजनाएं श्रीलंका के उत्तर और पूर्वी क्षेत्रों में लगाई जाएंगी। इन दोनों परियोजनाओं में कुल 44.2 करोड़ डॉलर का निवेश किया जाएगा।

मन्नार के पवन ऊर्जा संयंत्र की क्षमता 250 मेगावॉट और पूनरिन स्थित संयंत्र 100 मेगावॉट क्षमता का होगा। जानकारी के मुताबिक,  श्रीलंका निवेश बोर्ड ने मन्नार और पूनरिन में दो पवन ऊर्जा संयंत्रों की 44.2 करोड़ डॉलर के कुल निवेश के साथ स्थापना करने के लिए भारतीय कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड को मंजूरी पत्र जारी किया है। इन संयंत्रों को दो साल में शुरू करने की योजना है, इन्हें राष्ट्रीय ग्रिड में 2025 में जोड़ा जाएगा। इससे रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!