'संस्थान खरगे के साथ', कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मतदान के बीच थरूर का बड़ा आरोप
'संस्थान खरगे के साथ', कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मतदान के बीच थरूर का बड़ा आरोप
थरूर ने पार्टी नेता सेफुद्दीन सोज द्वारा उनकी तारीफ किए जाने के जवाब में ट्वीट कर यह बात कही। सोज ने ट्वीट कर कहा था, 'प्रिय शशि थरूर कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव प्रचार में आपके साथ होना सम्मान की बात है। आपने साहस दिखाया है।'

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए करीब 22 साल बाद आज चुनाव हो रहा है। देशभर में प्रदेश कांग्रेस कार्यालयों में बनाए गए 68 बूथों पर मतदान जारी है। इस बीच, इस पद का चुनाव लड़ रहे वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी मल्लिकार्जुन खरगे के लिए बड़ी बात कही है। थरूर ने कहा-'चुनाव का अंजाम चाहे जो, लेकिन कांग्रेस का पुनरुद्धार शुरू हो गया है।'

पूर्व केंद्रीय मंत्री व वरिष्ठ नेता थरूर ने पार्टी नेता सेफुद्दीन सोज द्वारा उनकी तारीफ किए जाने के जवाब में ट्वीट कर यह बात कही। सोज ने ट्वीट कर कहा था, 'प्रिय शशि थरूर कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव प्रचार में आपके साथ होना सम्मान की बात है। बुजुर्ग व दिग्गज नेता 'खरगे' के साथ मुकाबले में उतरकर आपने साहस दिखाया है। यह हमारे  कार्यकर्ताओं का समर्पण दिखाता है। ये चुनाव बदलाव लाएगा, इसमें मुझे कोई संदेह नहीं है। आओ वोट करें।' 

इसके बाद थरूर ने सोज व कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'नतीजा चाहे जो, लेकिन कांग्रेस का पुनरुद्धार शुरू हो चुका है। धन्यवाद @SalmanSoz और @incIndia कार्यकर्ताओं की हमारी समर्पित टीम को, जिन्होंने बाधाओं को दूर किया और हमारे संदेश को प्रसारित करने का असंभव काम किया। आज हम मनपसंद अध्यक्ष को चुनेंगे।' एक अन्य ट्वीट में थरूर ने कहा, 'कुछ लोग हारने से बचने के लिए सुरक्षित रूप से खेलते हैं, लेकिन अगर आप सिर्फ सुरक्षित खेलेंगे तो निश्चित रूप से हारेंगे।'

 

कांग्रेस के 137 साल के इतिहास में छठी बार हो रहा चुनाव

22 साल बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मतदान हो रहा है। इसके नतीजे 19 अक्तूबर को आएंगे। वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खरगे और शशि थरूर इस चुनावी मुकाबले में आमने-सामने हैं। 9,000 से अधिक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के प्रतिनिधि गुप्त मतदान में पार्टी प्रमुख को चुनने के लिए आज मतदान करेंगे। पार्टी के 137 साल के इतिहास में छठी बार चुनावी मुकाबले में एआईसीसी मुख्यालय और देश भर के 68 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है। थरूर जहां केरल के तिरुवनंतपुरम स्थित प्रदेश कांग्रेस दफ्तर में वोट डालेंगे, वहीं मल्लिकार्जुन खरगे बेंगलुरु में कर्नाटक कांग्रेस के दफ्तर में मतदान करेंगे। 

 

चुनाव जीतने की उम्मीद जताई पर नेतृत्व खरगे के साथ

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार अपने संसदीय क्षेत्र तिरुवनंतपुरम में मीडिया से चर्चा में थरूर ने  चुनाव जीतने की उम्मीद जताई। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि हमारे खिलाफ मुश्किलें खड़ी हो गई हैं क्योंकि पार्टी के नेता और 'संस्थान' दूसरे प्रत्याशी 'खरगे' के साथ हैं। आज हो रहे कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के साथ ही यह स्पष्ट हो गया है कि 24 साल बाद एक गैर-गांधी पार्टी का अध्यक्ष बनेगा। खरगे या थरूर में कौन अध्यक्ष बनेगा, इसका फैसला बुधवार को हो जाएगा। 

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!