Eric Garcetti: पीएम मोदी की नीतियों से प्रभावित हुए अमेरिकी राजदूत गार्सेटी
Eric Garcetti: पीएम मोदी की नीतियों से प्रभावित हुए अमेरिकी राजदूत गार्सेटी
तत्कालीन दूत केनेथ जस्टर के इस्तीफे के बाद जनवरी 2021 के बाद से ही भारत में अमेरिकी दूतावास बिना राजदूत के था।

भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी और उनकी नीतियों की जमकर तारीफ की है। उन्होंने पीएम मोदी की लीडरशिप की चर्चा करते हुए बताया कि भारत एक अद्भुत हाथों में है। 

उन्होंने कहा- "भारत इतने अद्भुत हाथों में है। आपके नेतृत्व और परिवर्तनकारी नीतियों के साथ सार्वजनिक और निजी क्षेत्र जिन्हें आप और यह प्रशासन मिलकर लागू कर रहे है, यह पहलू हर उस चीज को परिभाषित करता है जो इस समय भारत के उदय का हिस्सा है।" 

 

उन्होंने भारत-"अमेरिका रिश्तों पर कहा- "अमेरिका और भारत का इस मुकाम पर है, जिसे देखकर दुनिया का सबसे रोमांचक गठजोड़ माना जा रहा है।" 

पीएम मोदी की अमेरीकी दौरे पर गार्सेटी ने कहा- "हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अगले महीने पीएम मोदी की वाशिंगटन की राजकीय यात्रा की तैयारी कर रहे हैं। उभरती प्रौद्योगिकियों के साथ सहयोग किया जा रहा है। यह एक ऐसी तकनीक है जिसकी रीढ़ 5G है।"

तत्कालीन दूत केनेथ जस्टर के इस्तीफे के बाद जनवरी 2021 के बाद से ही भारत में अमेरिकी दूतावास बिना राजदूत के था। गार्सेटी ने दिल्ली में अमेरिकी राजदूत के तौर पर 11 मई को पद संभाले थे। 

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!