views
अवैध मादक पदार्थ के साथ 01 महिला नशा तस्कर को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार,
मां0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के "ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025" के विजन को सार्थक करने हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थों/शराब तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त आदेशों के अनुपालन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में लगातार ऐसे अभियुक्तों के विरूद्ध अभियान चलाते हुए वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 19/11/2025 को नेहरूकालोनी पुलिस टीम द्वारा चैकिंग/गश्त के दौरान सपेरा बस्ती से एक महिला को स्मैक बेचते हुए गिरफ्तार किया। अभियुक्ता के कब्जे से 11.29 ग्राम अवैध स्मैक व रू0 23,140 बरामद किया गया। अभियुक्ता के विरुद्ध थाना नेहरू कॉलोनी पर मु0अ0स0 - 389/25, धारा 8/21/27। एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पूछताछ में अभियुक्ता द्वारा बताया गया कि उक्त स्मैक को उसका पति आलम नाथ बरेली से खरीदकर लाया था, जिसमें से कुछ स्मैक को उसने नशे के आदि स्थानीय नशेडियो को बेच दिया था, जिससे प्राप्त धनराशि पुलिस द्वारा अभियुक्ता के कब्जे से बरामद किया गया तथा बाकि बची स्मैक को अभियुक्ता बेचने की फिराक में थी, परन्तु इससे पहले ही पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्ता से पूछताछ के आधार पर प्रकाश में आए अभियुक्त आलम नाथ की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
Comments
0 comment