
views
देखे कब होगा माँ डाँट काली मनोकामना सिद्धपीठ का 222 वाँ वार्षिकोत्सव
आज माँ डाँट काली मनोकामना सिद्धपीठ मंदिर की वार्षिक बैठक मंदिर प्रांगण में सम्पन्न हुई। इस शुभ अवसर पर मंदिर के मुख्य महंत आदरणीय रमण प्रसाद गोस्वामी जी उपस्थित रहे, बैठक के पूर्व विधि विधान से माता रानी के वार्षिकोत्सव की तिथि के लिए आचार्य गणों द्वारा पूजा की गई। बैठक में पूज्य महंत श्री रमन प्रसाद गोस्वामी जी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष के चेत्र मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी पर माँ के उत्सव की तिथि घोषित की जाती है, इस वर्ष 222 वाँ वार्षिकोत्सव होगा, जो कि 29 जून 2025, दिन रविवार को भैरव पूजन से आरम्भ होगा, 30 जून सोमवार को शिव पूजन, 1 जुलाई मंगलवार को हनुमान पूजन व सुंदरकांड, 2 जुलाई बुधवार को झंडा पूजन व नगर परिक्रमा, 3 जुलाई बृहस्पतिवार को ( आषाढ़ मास शुक्ल पक्ष , अष्टमी ) को माता रानी का भव्य जागरण, 4 जुलाई शुक्रवार ( नवमी तिथि ) को माँ का हवन पूजन व विशाल भंडारे के साथ सम्पन्न होगा।
महंत जी ने माँ डाँट काली के सभी सेवादारो को बधाई एंव आशीर्वाद दिया।
इसअवसरपरसेवादलकेदिनेशअग्रवाल (टीटूभाई) , शुभम्गोस्वामी, संयमगोस्वामी, नरसिंहदास, हरीशमारवाह, रामपदजना, वासुपरविंदा,विक्कीखत्री, आचार्यविजेंद्रथपलियाल, आचार्यशैलेंद्रथपलियाल, आचार्यअनूपममगई, आचार्यप्रवीणजुयाल, शिवांगथपलियाल, श्रवणवर्मा ,सुनीलआहूजा , शिवमगोयल, गौतमप्रजापतिआदिमौजूदरहे।

Comments
0 comment