एपिड योजना की पहलः 22 नवंबर को 169 दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग वितरण।
एपिड योजना की पहलः 22 नवंबर को 169 दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग वितरण।
एपिड योजना की पहलः 22 नवंबर को 169 दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग वितरण।

एपिड योजना की पहलः 22 नवंबर को 169 दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग वितरण।


सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिव्यांगजनों हेतु संचालित एडिप योजनान्तर्गत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम लि0 (एलिम्को) कानपुर के सहयोग से पूर्व में चिन्हित 169 दिव्यांगजनों को 22 नवंबर (शनिवार) को प्रातः 11ः00 बजे राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान परिसर, राजपुर रोड़, देहरादून में सहायक उपकरण (मोटराईज्ड ट्राई साईकिल) वितरण कार्यक्रम/शिविर आयोजित किया गया है। शिविर में मुख्य अतिथि मा0 कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी, श्री सौरभ थपलियाल, मा0 महापौर नगर निगम देहरादून तथा विशिष्ट अतिथि मा0 विधायक राजपुर श्री खजान दास उपस्थित रहेंगे।  

भारत सरकार की एडिप योजनान्तर्गत ऐसे दिव्यांगजन जिनके यूडीआईडी कार्ड बने हैं, उनको चिन्हांकन कर निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण किए जाते हैं। भारत सरकार द्वारा योजना मे सरलीकरण कर मासिक आय रु. 22500/ का प्रमाण पत्र सम्बन्धित सभाषद एवं ग्राम प्रधान के द्वारा निर्गत भी मान्य किया गया है। शीघ्र ही जनपद के विभिन्न विकास खण्डों मे एडिप एवं वयोश्री योजना के परीक्षण/चिन्हांकन शिविरों का आयोजन किया जाना भी प्रस्तावित है।

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!