एसएसपी दून की सख्ती के आगे घुटने टेकते अपराधी
एसएसपी दून की सख्ती के आगे घुटने टेकते अपराधी
एसएसपी दून की सख्ती के आगे घुटने टेकते अपराधी

एसएसपी दून की सख्ती के आगे घुटने टेकते अपराधी



वादी श्री राहुल पुत्र श्री विनोद कुमार, निवासी वार्ड न0- 2 भानियावाला, डोईवाला, देहरादून द्वारा कोतवाली डोईवाला पर एक प्रार्थना पत्र अज्ञात चोर द्वारा उनकी दुकान R.E. इन्टप्राईसेस से कंप्यूटर, मोबाइल, घड़ियां व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि चोरी कर लिये गये है।  शिकायतकर्ता के प्रा0पत्र के आधार पर थाना डोईवाला मु0अ0सं0 - 296/2025, धारा- 305(A) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। 

घटना के अनावरण एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा थाना प्रभारी डोईवाला को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, जिसके क्रम में थाना डोईवाला पर पुलिस टीम का गठन किया गया, गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास आने जाने वाले रास्तों के सीसीटीवी फुटेजों को चेक किया गया तथा घटना के संबंध में सुरागरसी/पतारसी करते हुए जानकारी एकत्रित की गई एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।

 पुलिस द्वारा किए जा रहे प्रयासों से पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 17/11/2025 को डेन्टल कट हरिद्वार रोड लालतप्पड से घटना में शामिल अभियुक्त रवि पुत्र श्री राम प्रसाद को चोरी किये गये शत-प्रतिशत माल के साथ गिरफ्तार किया गया। घटना मे प्रयुक्त मो0सा0 को सीज किया गया। 


पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह नशे का आदी है तथा अपनी नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये उसके द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। अभियुक्त पहले दुकानों की रैकी कर दुकानो को चिन्हित कर मौका देकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है। अभियुक्त पूर्व में भी आपराधिक घटनाओ में जेल जा चुका है। 

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!