
views
जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने की प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा
श्री केदारनाथ धाम की पवित्र यात्रा 2 मई से प्रारंभ होने जा रही है। यात्रा को सुचारु एवं सुरक्षित रूप से संपन्न कराने हेतु जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। इसी क्रम में जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने जिला सभागार कक्ष में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की और यात्रा तैयारियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने कहा कि --
पैदल यात्रा मार्ग पर रात्रि के समय समुचित रोशनी की व्यवस्था की जानी चाहिए
ठंड से बचाव के लिए स्थान-स्थान पर अलाव एवं गर्म पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।
यात्रा के सभी पड़ावों पर साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था की जाए।
यात्रा मार्ग पर GPS और टूरिज्म मित्रों की तैनाती
घोड़े-खच्चरों की निगरानी के लिए हॉकर्स की तैनाती अनिवार्य
भीड़ नियंत्रण के लिए डाइवर्जन प्लान और टोकन सिस्टम

Comments
0 comment