कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से सागौन कि लकड़ी कि तस्करी करने वाले मुख्य आरोपी को ट्रक समेत किया गिरफ्तार
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से सागौन कि लकड़ी कि तस्करी करने वाले मुख्य आरोपी को ट्रक समेत किया गिरफ्तार
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से सागौन कि लकड़ी कि तस्करी करने वाले मुख्य आरोपी को ट्रक समेत किया गिरफ्तार

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व कि बिजरानी रेंज के बफर क्षेत्र में 28 मार्च को कीमती सागौन के पेड़ काटने के मामले में फरार चल रहे मुख्य तस्कर फरहाद खान पुत्र बब्बू खां को कॉर्बेट प्रशासन ने गिरफ्तार कर लिया है, फरहाद खान को अवैध पेड़ की तस्करी कि घटना को अंजाम देने रामनगर पहुंचा था, जिसको मुखबीर की सूचना पर मय ट्रक के साथ पकड़ा गया है।  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के पार्क वार्डन अमित ग्वासाकोटी ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार देर शाम पार्क प्रशासन की टीम ने फरहाद को एक आइसर ट्रक (संख्या UK18 CA3504) के साथ दबोच लिया, ट्रक में अवैध लकड़ी की तस्करी की तैयारी थी, इस सफलता के साथ ही अब प्रशासन फरहाद से पूछताछ कर उसके अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी जुटा रहा है। बीते दिनों
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी रेंज के रिंगोड़ा क्षेत्र में तस्करों ने नेशनल हाईवे 309 के किनारे बफर क्षेत्र से 6 सागौन के वृक्षों का अवैध कटान किया था, इस घटना के बाद पार्क प्रशासन में हड़कंप मच गया था और मामले की गंभीरता को देखते हुए निदेशक डॉ. साकेत बडोला ने तत्काल जांच के आदेश दिए थे। प्रारंभिक जांच में पता चला कि घटना में शामिल तस्कर स्योहारा, जिला बिजनौर (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले हैं, घटना के तुरंत बाद कॉर्बेट प्रशासन ने मुखबिरों की मदद से स्योहारा में छापेमारी कर एक आरा मशीन से 10 अवैध सागौन के गिल्टे बरामद किए थे, आरा मशीन के खिलाफ भी कार्रवाई गतिमान है। पार्क वार्डन ग्वासाकोटी ने बताया कि फरहाद खान की गिरफ्तारी के साथ इस तस्करी नेटवर्क के अन्य सदस्यों के नाम भी सामने आए हैं। फरहाद ने पूछताछ के दौरान अपने कई साथियों के नाम बताए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.
गिरफ्तारी के बाद फरहाद खान को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेज दिया गया है, पार्क प्रशासन का कहना है कि रिमांड के दौरान उससे गहन पूछताछ की जाएगी ताकि पूरे तस्कर गिरोह का खुलासा हो सके. यह मामला इसलिए भी बेहद गंभीर माना जा रहा है क्योंकि यह कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के भीतर संरक्षित क्षेत्र में घुसकर की गई पहली बड़ी वन तस्करी की घटना है. तस्करों ने सागौन जैसे कीमती पेड़ों को काटकर अज्ञात स्थानों तक पहुंचा दिया था. पार्क प्रशासन ने अब रिजर्व क्षेत्र में गश्त और निगरानी बढ़ा दी है। पार्क वार्डन अमित ग्वासाकोटी ने कहा हमारी टीम लगातार तस्करों की तलाश में दबिश दे रही है, इस गिरोह में शामिल सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर न्याय के कठघरे में खड़ा किया जाएगा, संरक्षित क्षेत्रों में ऐसी घटनाएं कतई बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।


Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!