views
शादी के सीजन के दृष्टिगत यातायात के दबाव वाले मार्गो पर निर्धारित समयावधि के लिए भारी वाहनों का प्रवेश किया प्रतिबंधित
वर्तमान में विवाह समारोह के सीजन के प्रारंभ होने के दृष्टिगत आईएसबीटी, कारगी चौक, हरिद्वार बायपास रोड, रिस्पना पुल से जोगीवाला तक मार्ग में काफी संख्या के वेडिंग प्वाइंट, होटल, फार्महाउस आदि होने के कारण उक्त मार्ग पर विवाह व अन्य समारोह के आयोजन के दौरान यातायात का दबाव काफी बढ़ जाता है तथा आमजन को आवागमन के दौरान कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
आमजन को होने वाली कठिनाइयों के दृष्टिगत उक्त मार्ग पर यात्रा के सुचारू एवं सुगम संचालन हेतु एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर दिनांक 20/11/2025 से अग्रिम आदेशों तक दोपहर 02:00 बजे से रात्रि 09:00 बजे तक निम्न मार्गो पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किया गया है।
आईएसबीटी से कारगी चौक से बाईपास हरिद्वार रोड से रिस्पना पुल से जोगीवाला तक
■ उक्त समय अवधि के दौरान रूट डाईवर्जन
● हरिद्वार की ओर से आने वाले भारी वाहनों को लालतप्पड़ में पार्क किया जाएगा।
● हिमाचल/ पांवटा साहिब की ओर से आने वाले भारी वाहनों को नया गांव में पार्क किया जाएगा।
● सहारनपुर, उत्तर प्रदेश की ओर से आने वाले भारी वाहनों को आशारोड़ी के आसपास चिन्हित स्थान पर पार्क किया जाएगा।
● विकास नगर से आने वाले भारी वाहनों को प्रेम नगर एवं सेलाकुई की सीमा पर पार्क किया जाएगा।
Comments
0 comment