
507
views
views
अवैध दूरसंचार कारोबार चलाने की सूचना मिलने के बाद कोलकाता से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। इस दौरान 4 सिम बॉक्स, 256 सिम कार्ड, एक लैपटॉप और 3 राउटर जब्त किए गए।
पश्चिम बंगाल की राजधानी तिलजला शिबताला इलाके में कुछ लोगों द्वारा अवैध दूरसंचार कारोबार चलाने की सूचना मिलने के बाद इसके सरगना सोरोवर हुसैन को हिरासत में लिया गया। इस दौरान 4 सिम बॉक्स, 256 सिम कार्ड, एक लैपटॉप और 3 राउटर जब्त किए गए। कोलकाता एसटीएफ ने इसकी जानकारी दी है।
Comments
0 comment